60 हजार मि.ली. अवैध शराब बरामद, महिला सहित 2 फरार
11/29/2020 3:15:35 PM

गुरदासपुर (हरमन): थाना बहरामपुर की पुलिस ने छापेमारी करके 60 हजार मिलिलीटर अवैध शराब बरामद की, जबकि आरोपी मौके पर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ए.एस.आई. हरीश कुमार सहित पुलिस पार्टी ने मुखबिर की सूचना पर तरसेम चंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी झबकरा के घर रेड की, जो पुलिस पार्टी को देखकर फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने 30 हजार एम.एल. अवैध शराब बरामद की।
इसी तरह हलका दीनानगर के एक्साइज इंस्पैक्टर सुखवीर सिंह ने अपनी टीम सहित दारे पत्नी बलविन्द्र कुमार निवासी झबकरा के घर रेड की। जो पुलिस पार्टी को देखकर फरार हो गई। उपरांत थाना बहरामपुर के जांच अधिकारी को मौके पर बुलाकर घर की तलाशी ली गई जिस दौरान 30 हजार मिलिलीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।