सी.आई.ए स्टाफ ने एक व्यक्ति को नशीली गोलियों सहित किया काबू
12/4/2020 3:08:13 PM

गुरदासपुर (हरमन): सी.आई.ए. स्टाफ की टीम ने एक व्यक्ति को 150 नशीली गोलियों सहित काबू किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ गुरदासपुर से संबंधित ए.एस.आई. कश्मीर सिंह ने गांव हरदोबथवाला में गश्त दौरान जतिन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कालोनी हयातनगर को शक के आधार पर काबू किया। उपरांत थाना सदर से संबंधित जांच अधिकारी को बुला कर व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे 150 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने उक्त व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।