परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सोचा न था सोते-सोते व्यक्ति को ऐसे खीच ले जाएगी मौत
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:39 AM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर के अधीन आते गांव पनियार में एक गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अपने घर में सो रहे एक व्यक्ति पर घर की छत गिरने के कारण मौत हो गई। परिवार वालों ने खुलासा किया कि मृतक 55 साल का अर्जुन अपने बेटे के साथ एक ही बिस्तर पर सो रहा था।
इसी दौरान छत का कुछ हिस्सा अचानक बाप-बेटे पर गिर गया। इस हादसे में अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब है। गांव वालों की मदद से अंतिम संस्कार किया गया। गांव वालों और परिवार वालों ने समाजसेवी संस्थाओं से मदद की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

