सेहत विभाग की दबिश, इस इलाके में दुकानों से भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल
punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 11:40 PM (IST)
बटाला : आज सेहत विभाग की टीम द्वारा सहायक कमिश्नर फूड जी.एस. पन्नु की ओर से शहर में विभिन्न दुकानों पर जाकर खाने-पीने वाले चीजों के सैंपल भरे गए। बटाला में विभिन्न दुकानों से चिकन, ग्रेवी, चटनी व अन्य खाने-पीने की चीजों के 9 सैंपल भरे गए जिसको टैस्टिंग हेतु लैब में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि खाने-पीने की चीजों में मिलावट कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सहायक कमिश्नर ने दुकानदारों से अपील की कि वह अपनी दुकानों पर साफ-सफाई रखें और खाने-पीने वाली चीजों को अच्छी तरह से ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी सेहत विभाग द्वारा यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ फूड सेफ्टी अफसर सिमरत कौर भी उपस्थित थे।