90 MM बारिश से जलथल हुुआ शहर

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 11:01 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत) : आज सुबह 6 बजे के करीब शहर में हुई बारिश ने चारों तरफ जलथल कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार गुरदासपुर में करीब 90 एम.एम. बारिश हुई जिससे शायद ही कोई सड़क, मोहल्ला या बाजार ऐसा होगा जो पानी में न डूबा हो। इसके तहत कई दुकानों में पानी घुस गया और दुकानदारों का काफी नुक्सान हुआ। मोहल्ला गोपाल नगर के कई घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बारिश दौरान पानी के निकास प्रबंधों का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि नगर कौंसिल के काम्पलैक्स में लंबे समय तक पानी भरा रहा। वहीं सरकारी कालेज, नेहरू पार्क, बीज मार्कीट, गीता भवन रोड, कलबूतरी गेट सहित कई गलियां, कार्यालय और बाजार पानी में डूबे रहे।

कई बच्चे नहीं जा सके स्कूल
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश फसलों के लिए वरदान सिद्ध होगी परंतु त्रासदी यह रही कि सिर्फ गुरदासपुर और इसके साथ लगते क्षेत्र में ही मूसलाधार बारिश हो सकी। बारिश के कारण बेशक सुबह कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके और लोगों के अन्य काम भी बुरी तरह प्रभावित रहे परन्तु इस बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News