कोहरे को लेकर रेल मंत्रालय के आदेशों पर कुछ ट्रेनों के थमेंगे पहिए

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 02:25 PM (IST)

पठानकोट(आदित्य): शरद ऋतु के मौसम आरंभ में ही जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में हुई बर्फबारी से जहां तापमान में भारी गिरावट आ गई है, वहीं इससे मैदानी इलाके भी पूरी तरह से शीत लहर की चपेट में होने से अछूते नहीं हैं। इसी बीच आज घने कोहरे ने भी अपनी दस्तक देते हुए लोगों को ओर मुसीबत में डाल दिया है। जिसके चलते आगामी समय में रेलगाडिय़ों के पहिए भी थमते हुए नजर आएंगे।

इसी के चलते रेलवे ने आगामी फॉग सीजन को देखते हुए कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी किया गया है। सीनियर डी.सी.एम. हरि मोहन ने बताया कि पहली सूची में 22 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। सूची के अनुसार बङ्क्षठडा, हरिद्वार व श्रीगंगानगर से चलकर पठानकोट के रास्ते जम्मूतवी को जाने वाली 6 ट्रेनें शामिल हैं। उक्त ट्रेनों को रेलवे की ओर  से बाकी ट्रेनों का संचालन समय पर करवाने के लिए विभिन्न तारीखों को कैंसिल किया गया है।

आगामी कोहरे को देखते रेलमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि रेल यात्रियों को कोहरे के चलते लेट होने वाली ट्रेनों की जानकारी हेतु एस.एम.एस. सुविधा से उनके मोबाइल नम्बर पर जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा ट्रेन की लोकेशन, उसके स्टेशन पर पहुंचने का अनुमानित समय भी एस.एम.एस. से बताया जाएगा। रेलवे ट्रैक पर रात के समय विशेष पैट्रोङ्क्षलग व सिगनल की जानकारी पायलट तक पंहुचाने के लिए फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसी अनेक व्यवस्थाएं की गई हैं।

आगामी कोहरे के चलते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
रेलवे की ओर से जारी आदेश के बाद बठिंडा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली (14501) एक्सपै्रस 19 व 26 दिसम्बर, 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16 जनवरी, 23 जनवरी तथा 30 जनवरी को बठिंडा से जम्मूतवी के लिए रद्द रहेगी। इसी प्रकार जम्मूतवी से बठिंडा को जाने वाली (14502) एक्सपै्रस 20 व 27 दिसम्बर, 3 जनवरी, 10 जनवरी, 17 जनवरी, 24 जनवरी व 31 जनवरी को जम्मूतवी से बठिंडा के लिए नहीं चलेगी। इसी प्रकार हरिद्वार से जम्मूतवी को जाने वाली (14605) एक्सप्रैस 23 व 30 दिसम्बर तथा 6 जनवरी, 13, 20 व 27 जनवरी को हरिद्वार से जम्मूतवी के लिए नहीं चलेगी। इसी प्रकार जम्मूतवी से हरिद्वार को जाने वाली (14606) 22 व 29 दिसम्बर, 5 जनवरी, 12 जनवरी, 19 जनवरी व 26 जनवरी को जम्मूतवी से हरिद्वार के लिए नहीं चलेगी। श्री गंगानगर से जम्मूतवी जाने वाली (14713) 18 व 25 दिसम्बर तथा 1 जनवरी, 8 जनवरी, 15, 22 व 29 जनवरी को श्रीगंगानगर से जम्मूतवी के लिए नहीं चलेगी। जम्मूतवी से श्रीगंगानगर जाने वाली (14714) 19 व 26 दिसम्बर, 2 जनवरी, 9 जनवरी, 16, 23 व 30 जनवरी को जम्मूतवी से श्रीगंगानगर के लिए नहीं चलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News