Punjab : सीवरेज सफाई दौरान घायल हुए मजदूरों में 1 की मौत, जांच के आदेश जारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 08:22 PM (IST)

दीनानगर : बीते दिन दीनानगर के चावा गांव में सीवेज की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन प्रवासी मजदूर बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक मजदूर कन्हैया कुमार की मौत हो गई है। ये तीनों मजदूर राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। शाम को जब कन्हैया कुमार सीवेज की सफाई करने उतरा तो गैस चढ़ने से वह बेहोश हो गया, उसे बचाने के लिए उसका भाई मोनू और उसका भतीजा नेवी भी सीवरेज में घुस गए और वे भी बेहोश हो गए। इसके बाद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल ले जाया गया।

इस मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जांच के लिए एसडीएम दीनानगर गुरदेव सिंह धाम को नियुक्त किया गया है, जो आज सिविल अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। घटना कैसे घटी और किसने सफाई कर्मियों को सफाई करने के आदेश दिए, इसकी पूरी जांच की जाएगी और एक सप्ताह के अंदर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और उसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News