Punjab : कुत्तों के आतंक को देखते प्रशासन का सख्त कदम, 22 प्रकार के कुत्तों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 08:20 PM (IST)

पंजाब डैस्क : राज्य में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाओं को ध्यान रखते हुए फरीदकोट जिला प्रशासन की तरफ से सख्ती भरे आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल कुत्तों द्वारा आम लोगों को काटने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी घायल हो रहे हैं, को मद्देनजर रखते हुए फरीदकोट जिला प्रशासन की तरफ से बेहतरीन पहल करते हुए 22 प्रकार के कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें-केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Sushil Rinku और Sheetal Angural को दी Y+ सुरक्षा

फरीदकोट डी.सी. विनीत कुमार की तरफ से जारी आदेशों के तहत 22 तरह की नस्लों के कुत्तों को पालने, प्रजनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। डी.सी. विनीत कुमार ने बताया कि राज्य में दिन-ब-दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी आवारा कुत्तों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन मंत्रालय के संयुक्त सचिव की तरफ से जारी आदेशों के बाद ही आवारा कुत्तों को घरों में रखने और सार्वजनिक स्थानों पर ले जाने पर पूर्ण तौर से पाबंदी लगाई गई है। जिन कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें डोगो अंर्जेंटीनो, फिलहा बार्सेलेरो, कांगल, मध्य एशियाई शैफर्ड डॉग, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग, अकाबास डॉग व अन्य कई तरह की नस्लें शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें-बरगाड़ी बेअदबी मामला: Court ने मुख्य साजिशकर्ता को लेकर सुनाया ये फैसला


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News