गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए बन रही सड़क का कार्य मुकम्मल

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 02:16 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(वतन): पाक में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनार्थ गांव मान से भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन तक नैशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा निर्माणाधीन 4 कि.मी. वाली फोन लेन सड़क का कार्य पूरा हो चुका है और अब फोर लेन से सटी सर्विस रोड पर प्रीमिक्स डालने का कार्य व फुटपाथ पर टाइल लगाने का कार्य दिन-रात चल रहा है।

इस सम्बन्धी नैशनल हाईवे के अधिकारी जतिन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क बनाने का लक्ष्य 30 सितम्बर तक था जिसे पूरा कर लिया गया है और अब फोर लेने के साथ सटी सर्विस रोड, फुटपाथ पर टाइल लगाने का कार्य, सड़क पर बिजली पोल लगाने व सजावट का कार्य शुरू हो चुका है जोकि अक्तूबर माह में पूरा कर लिया जाएगा जिससे नवम्बर माह में करतारपुर साहिब का रास्ता खुलने तक सभी प्रबंध पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो लाइन पर यात्रियों के लिए बन रही इंटैग्रेटिड चैक पोस्ट का कार्य पहले से तेज कर दिया गया है और इसके निर्माण कार्य में मजदूरों व इंजीनियरों की संख्या बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News