किसान संघर्ष कमेटी ने जलाया केन्द्र व पंजाब सरकार का पुतला

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:23 PM (IST)

बटाला (बेरी, योगी): आज किसान संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से रड़ा मोड़ पर प्रांतीय नेता ज. सविन्द्र सिंह ठठी खारा की अध्यक्षता में बैठक करने के बाद संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने केन्द्र व पंजाब सरकार का पुतला जलाकर नारेबाजी की। खारा ने कहा कि वन विभाग द्वारा गांव मेहताबपुर व जगतपुर कलां, मुकेरियां के किसानों का तैयार किया गन्ना, बरसीम, आलू आदि फसलों को जोत कर नष्ट कर दिया गया है, जबकि इस बारे में पहले सूचना नहीं दी गई जो कि कानून के विपरीत है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान कुलदीप सिंह व उसके साथियों सहित 20 गांवों पर अवैध केस दर्ज किए हैं जो कि बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। 

सविन्द्र सिंह ठठी खारा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने गन्ना काश्तकारों के मसले हल न किए एवं वन विभाग द्वारा दर्ज पर्चे रद्द न किए तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी। इस अवसर पर अन्य के अलावा कश्मीर सिंह, सुखजिन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, स्वरूप सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविन्द्र सिंह, परमिन्द्र सिंह, मनजिन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, गुरजीत सिंह, गुरभेज सिंह, सुखदेव सिंह आदि जिला नेताओं ने भी संबोधित किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News