मैरिज पैलेसों पर कसा शिकंजा, 3 किए सील

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 01:21 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): सरकार के आदेश पूरे न करने वाले पैलेसों पर शिकंजा कसते शुक्रवार को नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शहर के 3 मैरिज पैलेसों को सील कर दिया है। सीङ्क्षलग करने की प्रक्रिया के लिए ए.टी.पी. बजीर राज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में बिल्डिंग इंस्पैक्टर किरणदीप सिंह, बिल्डिंग इंस्पैक्टर विवेक शर्मा, बिल्डिंग इंस्पैक्टर सोनिका मल्होत्रा व जितेंद्र सैली, निगम पटवारी स्वर्ण चंद और राजीव कुमार के अलावा पुलिस के ए.एस.आई. रघुबीर भी शामिल थे। 

ए.टी.पी. बजीर राज सिंह ने बताया कि टीम ने सबसे पहले पठानकोट-जालंधर नैशनल हाईवे पर स्थित बर्फानी मंदिर के सामने स्थित ड्यूज पैलेस को सील किया। पैलेस को सील करने के बाद टीम ने सीधे कालेज रोड की ओर रुख किया। इसके बाद अमन पैलेस व फिर शिव पैलेस को सील किया गया। इस दौरान पैलेसों का संचालन करने वालों को माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश दिखाए गए जिस पर किसी नेकुछ नहीं कहा। उन्होंने बताया कि शेष रहते बाकी पैलेसों को अगले सप्ताह सील कर माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News