संदिग्ध परिस्थितियों में गायब NDRF का जवान कानपुर में बेसुध हालत में मिला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:27 AM (IST)

कानपुर/बटाला/कलानौर (बेरी, मनमोहन): गांव अगवान का रहने वाला एन.डी.आर.एफ. का जवान जो अपनी बटालियन पुणे से छुट्टी लेकर रेलगाड़ी के जरिए वापिस आते समय रास्ते में ही संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था, कानपुर में बेसुध हालत में मिला है।

इस संबंध में गुरजिन्द्र सिंह ने अपने पिता के साथ घटी घटना संबंधी जानकारी देते  बताया कि विगत 8 सितम्बर को उसके पिता हवलदार सुखदेव सिंह अपने विभाग से 15 दिन की छुट्टी लेकर मुम्बई रेलवे स्टेशन से गोल्डन टैम्पल रेलगाड़ी के जरिए अमृतसर आते समय लापता हो गए थे। इस संबंध में उन्होंने थाना कलानौर की पुलिस, एन.डी.आर.एफ. विभाग व रेलवे पुलिस को सूचित किया था।

पुलिस उनके पिता की तलाश कर रही थी। अंतत: 14 सितम्बर को उसके पिता के साथ काम करते साथी जवान जो ब्यास उतर गए थे, ने बताया कि जब वे ब्यास स्टेशन पर उतरे थे तो सुखदेव सिंह अपनी सीट पर सोया पड़ा था। हवलदार सुखदेव सिंह के परिवार ने कानपुर पुलिस का आभार जताया है। परिवार के सदस्यों ने इस संबंधी पुलिस थाना कलानौर को भी सूचित कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News