पिटबुल कुत्ते का आतंक, 12 साल की बच्ची को बुरी तरह नोचा
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:30 PM (IST)
पंजाब डेस्कः स्थानीय चट्ठा कालोनी में पिटबुल कुत्ते द्वारा 12 साल की बच्ची को बुरी तरह से नोचने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए बच्ची की मां सोनिया ने बताया कि अंजलि पुत्री मुकेश कुमार गली में खेल रही थी और उसी दौरान पड़ोसी का बच्चा स्कूल से आ रहा था।
जब वह हमारे घर के पास से गुजर रहा था तो मेरी बेटी उसका हाथ पकड़कर उसके घर छोड़ने चली गई,तभी पड़ोसियों के पालतू पिटबुल ने मेरी बेटी को बुरी तरह काट दिया। उन्होंने बताया की चीखें सुनी तो बड़ी मुश्किल से उसे कुत्ते से बचाया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती करवाया।