निजी बस चालक यातायात नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:18 AM (IST)

पठानकोट(शारदा, मनिन्द्र): नगर से देहात क्षेत्रों की तरफ चलती निजी बसें नियमों को ताक पर रखकर सरेआम, यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिस प्रकार से निजी बसें सवारियों को लेकर ओवरलोडिंग करती हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे कई दृश्य पठानकोट से हाड़ा-नारायणपुर, चक्कड़ की ओर जाने बाली प्राइवेट बसों को देखने को मिलती है जोकि वाया मामून, छतवाल, जंडवाल, चक्की हरियाल से होकर अपने गंतव्यों की ओर जाती है जब यह बसें जंडवाल, चक्की स्थित पहुंचती है तो अपने निजी लाभ के लिए वहां पर उपस्थित सरकारी स्कूली बच्चों को बस कंडक्टर बसों की छतों पर बिना किसी खौफ के तथा नियमों को ताक पर रखकर भेड़-बकरियों की तरह बस के अंदर व छतों पर लादना शुरू कर देते है, जिससे हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है। 

ज्यादातर यह मंजर मामून पुलिस थाना के पास में देखने को मिलता है पता नहीं कैसे पुलिस के कड़े बंदोबस्त के चलते भी यह बस चालक व कंडक्टर बिना किसी डर के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं? हैरानी की बात यह है कि यह सभी बसें मामून पुलिस थाने के पास से ही गुजरती हैं इस ओर न ही पुलिस प्रशासन और न ही जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ध्यान देते हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News