रणजीत सागर बांध परियोजना का सुरक्षा कवच मजबूत
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2016 - 10:11 AM (IST)

पठानकोट/शाहपुरकंडी : किसी भी आतंकी हमले जैसी संभावना से निपटने के लिए राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 600 मैगावाट विद्युत उत्पादन समर्था वाली रणजीत सागर बांध परियोजना का सुरक्षा कवच पहले से मजबूत कर दिया गया है। वर्णनीय है कि इस परियोजना पर आतंकी गुटों व गैर-सामाजिक तत्वों की पहले भी गिद्ध दृष्टि केन्द्रित रही है।
चीफ इंजीनियर जी.एस. वासन का कहना है कि ‘‘क्यू.आर.टी. की 2 विशेष टीमें आधुनिक हथियारों से लैस होकर लगातार संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैदी से गश्त कर रही हैं। इसके अलावा अति आधुनिक क्षमता वाले सी.सी.टी.वी. कैमरों के रूप में तीसरी आंख गैर-सामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखे हुए है। बांध परियोजना की सुरक्षा चाक-चौबंद है जिसके लिए बांध प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पैस्को में शिक्षित जवान पूरी तरह से 24 घंटे तैनात हैं। बांध परियोजना को पर्यटकों के लिए अगले आदेशों तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सेवारत कर्मचारियों को भी ड्यूटी पर आते-जाते चैकिंग कर पहचान-पत्र दिखा कर ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है।’’