विवाह पर्व पर जेबकतरों ने थोक में निकाले पर्स तथा मोबाइल फोन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 10:33 AM (IST)

बटाला (मठारू): विवाह पर्व मौके बेशक बटाला में 5 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी तथा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे, परंतु उसके बावजूद जेबकतरे पुलिस तथा लोगों की आंखों मे धूल झोंक गए। सूत्रों के मुताबिक बड़ी संख्या में लोगों की जेब काट कर पर्स और मोबाइल फोन चोरी किए गए हैं, जिस कारण लोगों ने पुलिस के प्रबंधों पर नाराजागी भी जताई है।

कुछ लोगों ने बताया कि पैसों के साथ लोगों के जरूरी कागज भी चोरी हुए। जिन लोगों को जेबकतरों ने अपना निशाना बनाया, उनमें पुलिस कर्मचारी, पत्रकार भी शामिल बताए जाते हैं। शहर का एक व्यापारी जब अपने परिवार सहित नगर कीर्तन के दर्शन करने के लिए जालंधर रोड पर गया तो उसे अपनी पैंट की पीछे की जेब को किसी के हाथ लगाने का अहसास हुआ। उसने तुरंत हिम्मत कर जेबकतरे का हाथ पकड़ लिया, परंतु जेबकतरा हाथ छुड़ा कर भी भागने में सफल हो गया पर उसके हाथ में पहनी अंगूठी व्यापारी के हाथ मेें आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News