इमीग्रेशन दफ्तर में काम करने वाले युवक ने उठाया खौफनाक कदम, आखिरी बार मां को फोन कर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 05:14 PM (IST)

गुरदासपुर/बटाला : बटाला के एक इमीग्रेशन दफ्तर में काम करने वाले 27 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं मृतक के परिवार का आरोप है कि युवक ने अपने मालिकों से परेशान होकर यह कदम उठाया है। 

PunjabKesari

मृतक युवक राजकुमार निवासी हमदानिया मोहल्ला बटाला का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक की मां इंदू सिविल अस्पताल में दर्जा चार कर्मचारी है। मां ने बताया कि वह अस्पताल में रोज की तरह काम पर आई थी। इस दौरान उसे बेटे का फोन आया और वह कहता था कि उसे माफ कर दें, उसने जो गलतियां की है उसे माफ कर दे और बाद में उसके यह खौफनाक कदम उठा लिया। 

PunjabKesari

मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा जहां काम कर रहा था, उनके द्वारा उनके बेटे को मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा था और धमकियां भी दी जा रही थी। सिविल अस्पताल के डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि उनके पास मरीज आया और उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक के गले पर निशान थे। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News