चोरों का आतंक, एक ही रात में कई जगहों पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 05:44 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते थाना दौरांगला के क्षेत्र में रोजाना हो रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में चोरों के प्रति भय का माहौल पाया जा रहा है।
सीमावर्ती क्षेत्र के गांव इस्लामपुर व संघोर में चोरों द्वारा एक ही रात में कई ट्यूबवैलों से मोटरें चोरी करने की खबर सामने आई है। इसके बाद किसान काफी परेशान है।
इस मामले की जानकारी देते हुए किसान बलकार सिंह, रूप सिंह, दीवान सिंह वस्सन सिंह ने बताया कि जब वे अपने खेतों में गए तो देखा कि खेतों से ट्यूबवैलों से मोटरें चोरी हो चुकी थी। इस बारे में थाना दौरागला में सूचना दी गई। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ताकि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

