पंजाब सरकार ने कर्ज के तले दबे किसानों को दी राहत : बाजवा

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:27 AM (IST)

बटाला (बेरी): कै. अमरेेन्द्र सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार किसानों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और राज्य सरकार ने कर्ज के तले दबे किसानों को बड़ी राहत दी है। यह विचार पंजाब के ग्रामीण विकास व पंचायत, मकान निर्माण और शहरी विकास मंत्री तृप्त रजिन्द्र सिंह बाजवा ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों के दौरान गेहूं और धान की खरीद को यकीनी बनाते हुए राज्य सरकार ने वर्ष 2015-16 और 2016-17 के दौरान 4 संबंधित फसलों में किसानों को अदा किए गए 77,984 करोड़ रुपए के मुकाबले पिछली 4 फसलों में 1,00,235 करोड़ रुपए अदा किए हैं। इसी तरह पिछले 2 वर्षों के दौरान 28.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा किसानों को नि:शुल्क और निर्बाध बिजली मुहैया करवाई जा रही है और राज्य में 14 लाख ट्यूबवैलों के लिए वार्षिक 6250 करोड़ रुपए की अनुमानित सबसिडी पर मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News