बच्चों से भरी बस को बचाने के चक्कर में ट्राले व टैंकर में हुई टक्कर

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 10:01 AM (IST)

नरोट मेहरा/पठानकोट(आदित्य, शारदा): पठानकोट अमृतसर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधीन पड़ती नरोट मेहरा पुली पर स्कूली बस को बचाने के चक्कर में ट्राले व टैंकर की आपस में टक्क्कर हो गई, लेकिन सौभाग्यवश एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 

ट्राला ड्राइवर जगदीश सिंह निवासी फिरोजपुर ने बताया कि वह रेत बजरी लेने के लिए फिरोजपुर से कीड़ी क्रशर की ओर जा रहा था कि तभी अचानक नरोट मेहरा पुली पर एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर झाखोलाहड़ी से सरना की ओर जा रही थी तथा उसको बचाने के चक्कर में ट्राले की अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। जिस वजह से उसके पीछे आ रहा दूध का टैंकर (नं. पी.बी02 ए.बी. 9122) अचानक उसके पीछे टकरा गया, वहीं दूध के टैंकर चालक साहिब सिंह ने बताया कि वह टैंकर में दूध लेकर फतेहगढ़ चूडिय़ां से कठुआ की ओर जा रहा था, जब वह नरोट मेहरा पुली पर पहुंचे तभी अचानक ट्राला नंबर पी.बी 05 ए.बी. 9531 के ड्राइवर ने स्कूली बस को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दी। जिस वजह से उसका टैंकर असंतुलित होकर आगे जा रहे ट्राले से जा टकराया। जिस वजह से दोनों वाहनों के ड्राइवर बाल-बाल बच गए तथा उनकी गाडिय़ों को काफी नुक्सान पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News