रेलगाड़ी की चपेट में आने से वैंडर की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 11:27 AM (IST)

सुजानपुर/पठानकोट(ज्योति, आदित्य, बख्शी, शारदा): माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर दिल्ली की तरफ जा रही रेलगाड़ी जम्मू मेल एक्सप्रैस की चपेट में आने से बैंडर की मौत हो गई। 

जी.आर.पी. चौकी इंचार्ज माधोपुर नत्था सिंह ने बताया कि गत रात्रि कटड़ा से दिल्ली की तरफ जा रही जम्मू मेल एक्सप्रैस रेलगाड़ी जब सुजानपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो गाड़ी में सवार बैंडर सामान बेचने के लिए एक डिब्बे से उतर दूसरे डिब्बे में चढऩे लगा तो अचानक गाड़ी चल पड़ी, जिसके चलते उक्त बैंडर का पैर फिसल गया तथा नीचे गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया।इसके चलते उसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डाक्टरों ने बैंडर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक बैंडर की पहचान गौरव राठौर पुत्र संजय कुमार राठौर निवासी कानपुर हाल जम्मू के रूप में हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News