टांडा टोल प्लाजा पर पकड़े गए ईरानी मूल के 3 नौसरबाज

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 01:16 PM (IST)

टांडा-उड़मुड़/दसूहा (पंडित, झावर): दसूहा में 12 जुलाई को मनी चेंजर की दुकान पर नौसरबाजी करते हुए 900 डॉलर लेकर चम्पत हुए ईरानी मूल के 3 संदिग्ध नौजवानों को आज उस समय चौलांग टोल प्लाजा पर गिरफ्त में ले लिया गया जब नौसरबाज युवक मुकेरियां से जालंधर की ओर जा रहे थे।

काबिल-ए-गौर है कि नौसरबाज युवकों का पीछा मनी चेंजर के मालिकों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद दसूहा से किया जा रहा था। टोल प्लाजा पर तीनों आरोपी नौसरबाजों को काबू कर उन्हें टांडा थाने में देर सायं लाया गया। मनी चेंजर के मालिकों ने टांडा पुलिस को सी.सी.टी.वी. फुटेज दिखाते हुए उनके साथ हुई नौसरबाजी की जानकारी दी। हालांकि उन्होंने कोई लिखित शिकायत पुलिस के समक्ष नहीं दी। 

चूकि मामला विदेशी मूल के लोगों का होने के कारण पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के नोटिस में आया, इसके चलते आई.जी. जोनल नौनिहाल सिंह व एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन देर रात तक इस मामले की तफ्तीश में जुटे रहे। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है वहीं तीनों नौसरबाजों में से एक को सिविल अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News