सफाई महिला कर्मी को दुकानदार ने कहे जाति सूचक शब्द

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 10:25 AM (IST)

माहिलपुर(स.ह.): शहर के वार्ड नंबर 4 में सफाई कर रही नगर पंचायत की महिला कर्मचारी को एक व्यक्ति व उसके पड़ोसियों द्वारा जाति सूचक शब्द बोलने पर मामला गरमा गया। वीरवार सुबह 7:30 बजे के करीब शहर के सफाई कर्मचारी मिलकर ट्राली में कूड़ा भरकर गिराने के लिए कुछ व्यक्ति की दुकान पर ले आए। पुलिस ने सफाई कर्मियों को समझाकर मामला शांत किया। माहिलपुर पुलिस को दी शिकायत में रीटा राणी ने कहा कि वह नगर पंचायत माहिलपुर में बतौर सफाई सेविका कार्यरत हैं। जब वह वार्ड नंबर 4 में सफाई कर रही थी, तो कुछ लोगों ने उसको जाति सूचक शब्द कहे।

इसके बाद सफाई कर्मचारी यूनियन इकट्ठा हुई और कूड़े की ट्राली भरकर उस व्यक्ति की दुकान के आगे गिराने के लिए ले आई और दुकान के आगे नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पाॢटयों को थाने में बिठाकर मामला शांत करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News