किसान संगठनों व शहर वासियों ने रेलवे स्टेशन का किया घेराव, रखी ये मांगे

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 05:21 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (कुलदीश, पंडित): किसान संगठन व शहरवासी आज रेलवे स्टेशन का घेराव करने के लिए पहुंचे। हलका उड़मुड़ टांडा इकाई के जोन प्रधान परमजीत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में टांडा शहर निवासियों और संगठन सदस्यों के साथ मिलकर पिछले दो सालों से रेलवे स्टेशन टांडा पर पैसेंजर व अन्य गाड़ी न रोके जाने के विरोध में दो घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए पहुंचे। मौके पर रेलवे प्रशासन की तरफ से किसान संगठनों और शहर निवासियों को भरोसा दिया कि 22 जून तक कुछ ट्रेने रोकने की सहमति बनने के बाद रेलवे ट्रैक का धरना बंद कर दिया गया। किसान संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि रेलवे प्रशासन ने 22 जून तक किए वायदे मुताबिक ट्रेनें न रोकीं तो शहर निवासी और इलाका निवासी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन टांडा पर दो घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा, जिसका जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News