दूसरे दिन भी नहीं चली होशियारपुर-अमृतसर ट्रेन

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 01:37 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): अमृतसर के निकट जौड़ा रेलवे फाटक पर दशहरा कार्यक्रम के दौरान हुए हादसे में 61 लोगों की मौत के बाद हालात सामान्य नहीं होने की वजह से रविवार को भी होशियारपुर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन नहीं चली। अमृतसर-जालंधर रेलवे सैक्शन पर रेल सेवा ठप्प रहने की वजह से इस ट्रेन को जालंधर तक ही चलाया जा रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार पंजाब सरकार से रेलवे को सिक्योरिटी क्लीयरैंस के साथ रेलगाडिय़ों के परिचालन की स्वीकृति न मिल पाने से रेलवे ने उक्त सैक्शन पर यात्रियों व रेलगाडिय़ों के साथ ही स्टाफ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लगातार दूसरे दिन भी 59 अन्य रेलगाडिय़ों की ही तरह होशियारपुर-अमृतसर रेलगाड़ी को भी नहीं चलाने का फैसला किया है। रेलगाड़ी को आंशिक तौर पर रद्द करने की वजह से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को अधिक भाड़ा चुका कर बस में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

सिक्योरिटी क्लीयरैंस मिलने के बाद ही चलेगी ट्रेन
सम्पर्क करने पर फिरोजपुर मंडल रेलवे के प्रवक्ता व ए.डी.आर.एम. एन.के. वर्मा ने कहा कि जब तक पंजाब सरकार द्वारा सिक्योरिटी क्लीयरैंस व रेलगाडिय़ों को चलाए जाने की स्वीकृति नहीं दी जाएगी तब तक यात्रियों, रेलगाड़ी व सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलगाडिय़ों का परिचालन संभव नहीं हो पाएगा। जैसे ही पंजाब सरकार द्वारा स्वीकृति मिलेगी रेलगाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News