होशियारपुर: जाजा चौक नजदीक घटा सड़क हादसा, 1 नौजवान की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 06:52 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): शहर में स्थित जाजा चौंक नजदीक दर्दनाक सड़क हादसे में एक नौजवान की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।


PunjabKesariजानकारी के अनुसार हादसा शाम चार बजे के करीब उस समय हुआ जब टांडा में अपनी ब्रांच में ड्यूटी खत्म करके घर जा रहे एक्टिवा सवार नौजवानों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिस कारण महेश कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी करौली (पठानकोट) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोस्त सन्दीप कुमार पुत्र साईं दास निवासी भंगाला गंभीर रु प से घायल हो गया जिसको टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News