कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के लिए लाजवंती स्टेडियम को बनाया अस्थायी जेल

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 06:20 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): कोविड-19 के प्रभाव को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जहां बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की जा रही है। इस कार्रवाई के अंतर्गत लाजवंती स्टेडियम होशियारपुर को अस्थायी जेल बना दिया गया है। जिला मैजिस्ट्रेट-कम डी.सी. अपनीत रियात ने कहा कि लाजवंती स्टेडियम को अस्थायी जेल के तौर पर नोटिफाई कर दिया गया है, इसलिए यदि कर्फ्यू की उल्लंघना सामने आती है, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा ऐसे लोगों को लाजवंती स्टेडियम अस्थायी जेल में रखा जाएगा।

रियात ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जिला निवासियों को जरूरी वस्तुएं व दवाईयां होम डिलीवरी के माध्यम से मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा जहां घरों में फल व सब्जियों की रेहड़ियों केे माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं निरंतर दूध की सप्लाई भी यकीनी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जमैटो की सेवाएं भी शुरू करवाई गई हैं व अलग-अलग संस्थाओं के सहयोग से जरूरमंदों को फूड पैकेट व राशन भी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि किसी व्यक्ति ने कफ्र्यू का उल्लंघन किया, तो उसको कानूनी कार्रवाई सहित अस्थायी जेल भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News