Police Action : 500 ग्राम अफीम सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 12:09 AM (IST)

माहिलपुर (जसवीर) : थाना माहिलपुर की पुलिस ने 500 ग्राम अफीम सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत माहिलपुर थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह मलही की निगरानी में ए.एस.आई. हरभजन सिंह पुलिस चौकी कोट फतूही थाना माहिलपुर ने अपने साथियों के साथ नाकाबंदी के दौरान कोटला गेट से प्यारा सिंह पुत्र गुरदास राम वासी गांव बहबलपुर को गिरफ्तार किया। उससे 220 ग्राम अफीम बरामद कर उसके खिलाफ थाना माहिलपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसके साथ ही एस. आई सतनाम सिंह थाना माहिलपुर साथी कर्मचारियों सहित ढाडा खुर्द मोड़ से मोटरसाइकिल नंबर पी. बी.-24-सी.-2398 मार्का स्प्लैंडर रंग काला पर सवार जसविंद्र सिंह उर्फ ​​सोनू पुत्र रेशम लाल निवासी गांव ढाडा खुर्द थाना माहिलपुर को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 280 ग्राम अफीम बरामद हुई। उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News