Hoshiarpur में जोरदार धमाका! आवाज सुन डरे-सहमे लोग

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 02:29 PM (IST)

होशियारपुर/दसूहा (वीरिंदर पंडित) : होशियारपुर के दसूहा हलके के गांव घगवाल में धमाका होने की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, घगवाल गांव में एक घर के आंगन में आसमान से एक मशीनरी पुर्जा आकर गिरा, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 1.30 बजे उनके घर के बाहर आसमान से आकर कुछ गिरा, जिससे बहुत तेज धमाका हुआ। उसके बाद जब उसकी नींद खुलती है तो वह देखता है कि उसके घर के आंगन में एक मशीनरी का टुकड़ा गिरा हुआ है, उसमें से धुआं निकल रहा है और उससे बुरी बदबू भी आ रही है।

PunjabKesari

इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे हाजीपुर थाने के एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने अब घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी बात से डरने की जरूरत नहीं है और किसी भी प्रकार की घबराहट पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस जांच में जो भी बात सामने आएगी, वह आने वाले समय में इसकी जानकारी देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News