भयानक सड़क हादसा, 1 की मौत व 2 घायल
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 05:00 PM (IST)

दसूहा : ऊंची बस्सी के पास आज सुबह 10 बजे सड़क दुर्घटना के दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र गोबिंद प्रसाद और मोहम्मद जाखिर हुसैन पुत्र सफी मोहम्मद निवासी दाना मंडी मुकेरियां जो अपनी होंडा मोटरसाइकिल नंबर पी. बी. 54 जी 9350 पर सवार होकर दसूहा शहर से मुकेरियां की तरफ जा रहे थे। जब वे ऊंची बस्सी के पास पहुंचे तो उनकी टक्कर स्कूटर पी. बी. 07 जे 4724 पर जा रहे ज्ञान चंद पुत्र नानक चंद निवासी निहालपुर थाना दसूहा से हो गई, जिससे मुहम्मद जाखिर हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई।
अजय कुमार और स्कूटर चालक ज्ञान चंद को सिविल अस्पताल दसूहा में भर्ती करवाया गया। ज्ञान चंद गंभीर घायल होने के कारण उन्हें अमृतसर अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस मामले में दसूहा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here