सड़क की मुरम्मत न होने से परेशान गांव वासियों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 12:17 PM (IST)

मुकेरियां(राजू): मानसर नजदीक टोल प्लाजा के पास गांव चक्क शेरों व चक्क कलां को जाने वाली लिंक सड़क की पिछले लगभग 20 वर्षों से खस्ता हालत होने के कारण लोग बहुत परेशान हैं। इन गांवों के लोगों ने सड़क की मुरम्मत हेतु संबंधित विभाग को बहुत बार लिखित रूप में दिया है लेकिन आज तक इस सड़क की मुरम्मत नहीं करवाई गई।

इसी समस्या को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि जालंधर-पठानकोट को जाने वाले बड़े वाहन टोल प्लाजा की पर्ची बचाने के लिए इस सड़क से ही गुजरते हैं, जिस कारण सड़क की बुरी तरह से खस्ता हालत हो जाने के कारण स्कूलों व कालेजों को जाने वाले बच्चे तथा अन्य लोग दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। इस समस्या को लेकर आज गांव चक्क शेरों तथा चक्क कलां के लोगों ने संबंधित विभाग व सरकार प्रति नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर जल्द ही सड़क की मुरम्मत न करवाई गई तो गांव के लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर रोष मुजाहिरा करने के लिए मजबूर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News