टांडा में एफसीआई विभाग के खराब प्रबंधों के चलते ट्रक ऑपरेटरों की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 05:08 PM (IST)

टांडा उड़मुड़: ट्रक ऑपरेटरों की ओर से टांडा में एफसीआई विभाग के खराब प्रबंधों के चलते रोषपूर्ण नारेबाजी की गई। 

एफसीआई गोदाम टांडा के सामने ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी टांडा के अध्यक्ष जसवीर सिंह मसीती के नेतृत्व में किए गए रोष प्रदर्शन दौरान समूह ट्रक आप्रेटर्ज ने बताया कि वे गेहूं के इस सीजन दौरान पिछले पांच दिनों से ट्रकों की अनलोडिंग के लिए गोदामों में बैठे हुए हैं। लेकिन एफसीआई के खराब प्रबंधों के चलते हर दूसरे-तीसरे दिन ट्रकों की अनलोडिंग का काम बंद हो जाता है। जिससे सैंकड़े करीब ट्रक टांडा पठानकोट हाईवे पर चौलान्ग टोल प्लाजा तक लाईन लगा कर खड़ा है। ऊपर से उनके ऊपर सरकार द्वारा लिफ्टिंग का दबाव भी है 

उन्होंने एफसीआई अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने प्रबंधों को जल्द से जल्द सुधारे नहीं तो वो संघर्ष करेंगे। इस दौरान सचिव गुरपाल सिंह, भूपिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, जसपाल सिंह, सतनाम सिंह, सुरजीत सिंह ब्रह्मदत्त, सुखविंदर सिंह, गुरमुख सिंह, सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह, हरविंदरजीत सिंह, जसविंदर सिंह के इलावा दसूहा, मिआनी, मुकेरियां, हाजीपुर से पहुंचे ट्रक ऑपरेटर भी मौजूद थे। इस संबंधी संबंधित अधिकारियों से बात करने पर एएम गुरदीप सिंह ने बताया कि गोदाम में क्रेट की कमी के चलते समस्या आ रही है। जल्द समस्या का हल होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News