Punjab: हादसा इतना भयानक कि ट्रक के उड़े परखच्चे, सीट पर बुरी तरह से फंसा ड्राइवर

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 07:52 PM (IST)

होशियारपुर : जिले में दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गत रात करीब 2.30 बजे होशियारपुर के दसूहा से एक दुखद खबर आई, जहां तलवाड़ा मुकेरियां के मुख्य सड़क पर कस्बा चीर का खूह नजदीक मुकेरियां से आ रहा एक टिप्पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक की परखच्चे उड़ गए। इस दौरान ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।  

अधिक जानकारी देते हुए तलवाड़ा पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने बताया कि हादसा गत रात्रि का है। इस दौरान ड्राइवर ट्रक में बुरी तरह फंस गया था और उसे क्रेन की मदद से बाहर निकालना पड़ा। चालक की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र तरसेम लाल निवासी मुकेरियां के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए तलवाड़ा अस्पताल में रखा गया है। हादसे की वजह ड्राइवर की आंख लगना हो सकता है. तलवाड़ा पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News