पंजाब पुलिस का ASI रंगे हाथों गिरफ्तार, हरकत जान रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 06:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब पुलिस के ASI को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज ASI रंगे हाथों काबू किया है। ASI कुलदीप सिंह होशियारपुर जिले के थाना हरियाणा में तैनात है, जिसे 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता रोबिन कुमार निवासी गांव घग्याल, जिला होशियारपुर ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर शिकायत दी है। रोबिन ने आरोप लगाया कि उक्त थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच ASI कुलदीप सिंह को सौंपी गई थी। लेकिन इस एफआईआर को दर्ज करने से पहले उक्त ASI कुलदीप सिंह ने कथित तौर पर विपक्ष के साथ मिलीभगत करके उक्त शिकायतकर्ता, उसकी मां और अन्य पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ जवाबी मामला दर्ज कर लिया।
इसके बाद ASI कुलदीप सिंह ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और ऐसा न करने पर उसकी मां को सोने की चेन चोरी करने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि बार-बार कहने पर सौदा 30 हजार रुपए में तय हुआ और ASI ने पहली किश्त के तौर पर 10 हजार रुपए ले लिए। आरोपी एएसआई ने रिश्वत के बाकी 20 हजार रुपए मांगे और दूसरी किश्त के तौर पर 5 हजार रुपए ले लिए। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की बाकी रकम अवैध रूप से मांगते हुए बातचीत को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी ASI कुलदीप सिंह को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में तीसरी किश्त के तौर पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here