Punjab : शहर में चोरों का आतंक, ज्वैलर की दुकान से उड़ाए लाखों के जेवर

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 07:45 PM (IST)

मुकेरियां (सागर): चोरी की दलदल में फंसे चोरों को पकड़ने के लिए जहां जिला पुलिस अधिकारी विशेष प्रयास कर रहे हैं वही कंडी क्षेत्र में चोर खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे कंडी क्षेत्र की जनता चोरों के आतंक से भयभीत है। इसी संदर्भ में कंडी क्षेत्र के गांव संसारपुर के स्वर्णकार शशि कुमार एवं ठाकुर सिंह ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था और जहां सोने के आभूषण रखे हुए थे, उस स्थान को भी क्षतिग्रस्त किया हुआ था और वहां से स्वर्ण आभूषण गायब थे।

उन्होंने बताया कि इस चोरी की घटना में उनके करीब 12 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण चोरी होने का अनुमान है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बीती रात विद्युत आपूर्ति भी गुल थी, अंधेरे का लाभ उठाकर चोरों ने हमारी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि हमने सुबह जब चोरी की घटना का पता चला तो हमने तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी को सूचित किया जहां से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटनाक्रम की फोटो तो खींच ली, लेकिन 9 घंटे बीत जाने पर भी कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी इस संदर्भ में बात करने नहीं पहुंचा।

उल्लेखनीय है कि घटनास्थल पुलिस चौकी से करीब 100 फुट की दूरी पर है एवं इस चौकी पर पुलिस कर्मचारी समय-समय पर ड्यूटी निभाते हैं। कंडी क्षेत्र की जनता ने जहां चोरी एवं लूटपाट की घटना से आतंकी होकर जिला पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप करने की मांग की है वहीं पीड़ित दुकान मालिक ने डी.जी.पी. पंजाब तथा जिला पुलिस अधीक्षक से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News