Punjab : इन इलाकों में आज बिजली रहेगी बंद,  8 से दोपहर 12 बजे तक Powercut

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:53 AM (IST)

होशियारपुर (राकेश) : शहरी उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि 11 के.वी. ग्रीन पार्क फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 20 मई को प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते माल रोड, कोर्ट रोड, न्यू सिविल लाइन, कृष्णा नगर, गुरू नानक नगर, सैशन चौक आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह सब अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने बताया कि 66 के.वी. ग्रीन पार्क अज्जोवाल फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 20 मई को प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते सलवाड़ा, बंजरबाग, भागोवाल, कक्कों, अज्जोवाल कैटेगरी नं.-1 आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह हरियाना इलाके में भी बिजली कट लगने की सूचना है। उप-मंडल कार्यालय पंजाब राज्य विद्युत निगम लि. हरियाना प्रभारी इंजी. सतनाम सिंह ने कहा कि 66 के. वी. सब-स्टेशन अज्जोवाल से 11 कि. वी. नवे घर यू.पी.एस. फीडर और 11के. वीं बस्सी मारूफ ए.पी. फीडर, 10 नंबर इंडस्ट्रियल फीडर पर भी आवश्यक कार्य तथा वी. सी. बी. को बशबार से जोड़ने के कारण 20 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इन फीडरों से चलने वाले गांवों जैसे नवे घर, बस्सी बरूफ, हुसैनपुर, बस्सी मरूफ सियाला, बस्सी कासो, बागपुर अड्डा, चक्क समाना, कांटियां, खाखली रोड फैक्ट्रीज एरिया, जलालपुर आदि की सप्लाई प्रभावित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News