न्यूरो स्पाईन एंड जनरल क्लीनिक में 150 रोगियों ने करवाया मुक्त चैकअप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:48 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): डा. बिक्रमजीत न्यूरो स्पाइन एंड जनरल क्लीनिक, नजदीक इंकम टैक्स कालोनी में लगाए गए मुफ्त मैडीकल कैम्प में 150 रोगियों ने चैकअप करवाया। 

क्लीनिक के प्रमुख न्यूरो एंड स्पाइन सर्जन डा. बिक्रमजीत सिंह व लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा. नवनीत कौर ने रोगियों की जांच करते हुए उन्हें कई बातें समझाईं। कैम्प में ब्लड शूगर, ई.सी.जी. तथा बोन डैनसिटी टैस्ट भी मुफ्त किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Related News