सीनियर सिटीजन कौंसिल का 2 दिवसीय नि:शुल्क मेहंदी कैंप शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:24 AM (IST)

जालंधर(शास्त्री): धर्म के साथ-साथ समाज सेवा कार्यों में आगे चल रही जालंधर सीनियर सिटीजन कौंसिल द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी नारी जाति के महत्वपूर्ण पर्व करवाचौथ के उपलक्ष्य में प्रताप बाग स्थित बावा लाल दयाल मंदिर में नि:शुल्क मेहंदी कैंप का आयोजन शुरू किया गया। दो दिवसीय चलने वाले उक्त कैंप के पहले दिन की अध्यक्षता चेयरमैन गोपाल कृष्ण चोड्डा द्वारा की गई। 
PunjabKesari, 2-day free mehndi camp of senior citizen council starts
इस दौरान योग गुरु वीरेंद्र शर्मा ने सर्वप्रथम संगीतमय अर्थ सहित श्री हनुमान चालीसा पाठ करते हुए माहौल को श्री राममय बनाते हुए कहा कि करवाचौथ पर्व भारत की अथाह सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जहां नारी जाति की पूजा की जाती है वहीं देवताओं का वास होता है। इस दौरान मुख्य मेहमान रत्न अस्पताल के डा. बलराज गुप्ता ने कहा कि भारत की धर्म-संस्कृति सर्वोपरि मानी जाती है जहां समय-समय पर अनेकों पर्व-त्यौहार मनाए जाते हैं। उन्होंने स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के लिए उनको 1500 रुपए ईनाम के तौर पर भेंट किए। उन्होंने संस्था को अपनी ओर से 3100 रुपए भेंट किए। 
PunjabKesari, 2-day free mehndi camp of senior citizen council starts
पार्षद उमा बेरी ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी असल पहचान करवाती है अत: हमें अपनी संस्कृति की पालना करना चाहिए। उन्होंने संस्था को 1000 रु. भेंट किए। चेयरमैन गोपाल कृष्ण चोड्डा ने कहा कि कौंसिल द्वारा चलाए गए हर संबंधित कार्यों को हमें भेदभाव रहित होकर आगे बढ़ाना चाहिए, तभी हमारा लक्ष्य सफल हो सकता है। मंच का संचालन करते हुए एम.डी. सभ्रवाल ने जहां सभी का स्वागत किया वहीं पर कौंसिल की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। 
PunjabKesari, 2-day free mehndi camp of senior citizen council starts
प्रधान जयदेव मल्होत्रा ने कहा कि नई पीढ़ी का मार्गदर्शन कर उनको भारतीय विरासत से अवगत करवाएं। इस दौरान जोगेंद्र कृष्ण शर्मा (सीनियर सिटीजन) ने बताया कि अपने धर्म गुरुओं द्वारा चलाई गई परंपराओं को मानने वाला ही समाज में खुशहाली और उन्नति ला सकता है। उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 1500 रुपए, बार्डर पर जाकर सेवा करने हेतु योग गुरु वीरेंद्र शर्मा को 1000 रुपए तथा शुरू से सिलाई केंद्र में कार्य कर रही मैडम अनीता शर्मा को अपनी ओर से 1000 रुपए दिए।
PunjabKesari, 2-day free mehndi camp of senior citizen council starts
रीमा कक्कड़ द्वारा 2100 रुपए, जगदीश सलवान द्वारा 2100 रुपए, महिला विंग प्रधान संतोष वर्मा द्वारा 3000 रुपए, यशपाल धीमान द्वारा 1500 रुपए, सुरजीत सिंह द्वारा 1500 रुपए तथा कांता डोगरा द्वारा 1100 रुपए कौंसिल को भेंट किए गए। इस दौरान यशपाल धीमान (एडवाइजर टू कैबिनेट मिनिस्टर) आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर 300 के करीब महिलाओं को मेहंदी लगाई गई, जिसमें महिला विंग की प्रधान संतोष वर्मा की देखरेख में कौंसिल द्वारा चलाए गए ब्यूटीपार्लर केंद्र प्रताप बाग व मॉडल हाऊस की प्रशिक्षित छात्राओं ने मेहंदी लगाने में अहम सेवाएं दीं। 
PunjabKesari, 2-day free mehndi camp of senior citizen council starts
कार्यक्रम में बीना महाजन, अंजु लूंबा, रेखा पसरीचा, अनु गुप्ता, सारिका भारद्वाज, अनीता शर्मा, साक्षी मैडम, संजीता मैडम, सुधा शर्मा, रजनी बाला, वंदना मेहता आदि ने अपना-अपना सहयोग दिया। कौंसिल की ओर से रामभज कत्याल, अशोक कटारिया, विनोद सलवान, शशि खन्ना, कुलदीप जोशी, गुरप्रीत सिंह, पी.डी. चांडे, रमेश ग्रेवाल, बृजभूषण जलोटा, कैलाश ठकुराल, नरेंद्र शर्मा, महेंद्र ठकुराल, राजकुमार कपूर, जी.एस. सैनी, सुभाष अरोड़ा, सुनील शर्मा (हिंद सेवा समिति), डा. शिव पंडित, सुमित कालिया, अशोक सोबती, पम्मी परमजीत, जोगेंद्र पाल ओबराय, सुनील कपूर, आदित्य शर्मा आदि और भी कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दायर की। इस दौरान आयोजकों ने सुबह जलपान, दोपहर का भोजन और सायं चाय-पानी भी सेवा करने वालों को उपलब्ध करवाया।  
PunjabKesari, 2-day free mehndi camp of senior citizen council starts
स्कूल की छात्राओं ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
इस मौके पर सर्वप्रथम उक्त स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी व धार्मिक वेशभूषाओं से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर डाला। उन्होंने धार्मिक भजनों पर आधारित तथा पंजाबी सभ्याचार से ओतप्रोत नृत्य व अन्य संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत करके माहौल को खुशनुमा कर दिया। उपस्थित लोगों ने उक्त कार्यक्रम की खूब सराहना की।
PunjabKesari, 2-day free mehndi camp of senior citizen council starts


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News