नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन सहित 2 आरोपी काबू
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 06:56 PM (IST)
जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 30 ग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंधी जानकारी देते पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने भगत सिंह कॉलोनी में एक सूचना के आधार पर चेकिंग शुरू की तो इस दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों को शक की हालत में देखा। पुलिस ने गहराई से तलाशी लेने पर उन नौजवानों के कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी गांव पूहला थाना भीखी विंध, तरनतारन और नवतेज सिंह उर्फ नव पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी थाना अमरगढ़, तरनतारन के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की अगली जांच की जा रही है जिस संबंधी विवरण बाद में सांझा किए जाएंगे।