जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का एक्शन, महिला सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_07_298849114womenarrestwithheroine..jpg)
जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को 310 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जंडियाला से फगवाड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक पुरुष और एक महिला की संदिग्ध हरकतें नजर आईं। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 310 ग्राम हेरोइन बरामद की। स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुल्ला पुत्र अमरीक सिंह और हरप्रीत कौर उर्फ प्रीति पत्नी बुल्ला दोनों निवासी गांव लखनपाल, सदर जालंधर के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 21-61-85 के अंतर्गत एफ.आई.आर. संख्या 15, दिनांक 05.02.2025 दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में सांझा की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here