पंजाब में फिर से मौसम का अलर्ट, जालंधर सहित इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 11:45 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में बाढ़ का कहर लगातार जारी है और कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों के दौरान फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, पठानकोट, रूपनगर और एस.बी.एस. नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचें। वहीं बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आपातकालीन स्थिति में तुरंत मदद पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगातार बारिश और नदियों के उफान के कारण पंजाब के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं, सैकड़ों गांवों में पानी घुसने से लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं और कई लोग बेघर होकर अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं। स्कूलों और कॉलेजों में भी पढ़ाई प्रभावित हुई है। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने भी बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए मेडिकल टीमों को प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया है।

लोगों की चिंता मौसम विभाग की इस नई चेतावनी के बाद और बढ़ गई है। कुल मिलाकर, पंजाब एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा के बड़े खतरे का सामना कर रहा है और आने वाले 24 घंटे राज्य के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News