जालंधर में फिरौती मांगने व हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 11:26 AM (IST)

जालंधर (शौरी) : जालंधर देहात पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने देहात इलाके में लोगों को डराने, धमकाने, फिरौती मांगने तथा अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे हथियार, कारतूस और कार भी बरामद की है।

इस संबंध में एस.पी (डी) सर्बजीत राय ने कहा कि देहात इलाके को क्राइम फ्री करने हेतु एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में देहात पुलिस दिन रात काम कर रही है। इसी क्रम में 27 अगस्त को पुलिस को गुरप्रीत सिंह निवासी नकोदर बयान दर्ज करवाए थे कि वह पक्के तौर पर इंगलैंड रहता है, कुछ समय पहले ही वह विदेश से नकोदर आया था। गत 9 जून 2025 को उसकी नाबालिगा बेटी को उसके गांव का रहने वाला युवक प्रिंस पुत्र सतपाल निवासी को अगवा करके साथ ले गया।

इस वारदात में उसके साथ गुरपाल पुत्र हरदीप निवासी गांव चिट्टी थाना लाम्बड़ा साथ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, नाबालिगा का सरकारी अस्पताल से मेडिकल करवाने के बाद इस केस में पोक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ दी थी।

एस.पी सर्बजीत राय ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने प्रिंस की तलाश शुरु की, लेकिन वह परिवार के साथ कही चला गया। इसी बीच पीड़ित गुरप्रीत सिंह के इंगलैंड वाले "व्हाट्सएप" नंबर पर उसे कोई धमकिया देने लगा कि उसकी बेटी तथा बेटा परिवार समेत उसके पास है और वह उन्हें बचाने के लिए 3 लाख रुपए देने होंगे। लगातार गुरप्रीत सिंह को धमकियां मिलने लगी और फोन करने वाले द्वारा दिए बैंक अकाऊंट नंबर पर गुरप्रीत सिंह ने 10 हजार रुपए डाले दिए।

पुलिस की जांच दौरान पता चला कि उक्त खाता सुखदीप सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव गुडे थाना सदर नकोदर के नाम पर है। पुलिस जांच में पता चला कि धमकियां देने वाला कोई और नहीं बल्कि नाबालिगा को अगवा करके लेकर जाने वाले प्रिंस तथा उसके साथी सुखदीप सिंह उर्फ शेरा, प्रभदीप सिंह उर्फ पवा निवासी गांव टाहली, बलकार सिंह उर्फ कारा निवासी गुड्डे व दलजीत सिंह उर्फ मना निवासी गांव मालड़ी व बाकि अन्य लोगों के साथ मिलकर पुरा प्लान तैयार फिरौती मांगी गई है।

पुलिस ने इस बाबत थाना सदर नकोदर में केस दर्ज किया। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर सभी सातों आरोपियों को कार सहित काबू किया गया। इनके पास से 4 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन, 1 खिलौनानुमा पिस्तौल, 1 दातर तथा कार बरामद हुई। हालांकि अगवा की गई नाबालिगा युवती की तलाश लगातार जारी है और जल्द उसे भी ढूंढ लिया जाएगा। सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया जाएगा। हालांकि प्रभजीत सिंह तथा गुरमिंदर पाल उर्फ प्रिंस तथा दलजीत सिंह के खिलाफ पहले भी आपराधिक केस दर्ज हैं।

आदमपुर में 2 युवक अवैध हथियार सहित धरे

एस.पी सर्बजीत राय ने बताया कि एस.एच.ओ. आदमपुर के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त करती हुई नहरी पुली निकट रैस्ट विभाग आदमपुर पहुंची। पुलिस को देख मनीष पुत्र मल्ला राम निवासी राजस्थान व दश बग्गा पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मोहल्ला भगत नगर जिला होशियारपुर भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर दोनों को रोका और इनकी तलाशी ली तो 1 पिस्तौल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस तथा एक पिस्टल बिना मैगजीन बरामद हुई। पुलिस जांच कर रही है कि दोनों अवैध हथियार कहा से लाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News