Rakhi Bumper: किसकी झोली में पड़ेगा 7 करोड़ का इनाम, जल्दी ही होने वाला बड़ा धमाल

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 07:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : बस कुछ ही समय बाकी और खुल जाएगी किसी एक किस्मत। लॉटरी पंजाब राज्य लॉटरी विभाग जल्द ही Punjab Dear Rakhi Bumper 2025 का ड्रॉ आयोजित करने जा रहा है। इस बंपर लॉटरी में कुल 17.20 करोड़ रुपए की इनामी राशि रखी गई है, जिसमें पहला पुरस्कार 7 करोड़ रुपए का होगा। 

खास बात यह है कि यह जैकपॉट केवल बिक चुके टिकटों के समूह से ही निकाला जाएगा, जिससे प्रतिभागियों के जीतने के अवसर और बढ़ जाएंगे। प्रतिभागी punjabstatelotteries.gov.in पर जाकर विजेताओं की लिस्ट चेक कर सकते हैं। ड्रॉ की तारीख तक टिकट को सुरक्षित रखें। 16 अगस्त 2025 को परिणाम पंजाब राज्य लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट punjabstatelotteries.gov.in या अपने टिकट विक्रेता से देखें।

Punjab Dear Rakhi Bumper 2025, Punjab Kesari

करोड़ों का मिलेगा ईनाम: 

  • पहला ईनाम: 7 करोड़ रुपए
  • दूसरा ईनाम: 20 लाख रुपए प्रत्येक (कुल 5 विजेता)
  • तीसरा ईनाम : 10 लाख रुपए प्रत्येक (कुल 5 विजेता)
  • साथ ही कई अन्य आकर्षक नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि, टिकट की कीमत सिर्फ 500 रुपए है। Punjab State Rakhi Bumper देश की सबसे बड़ी लॉटरी योजनाओं में से एक माना जाता है। पंजाब राज्य लॉटरी अपनी निष्पक्ष और पारदर्शी ड्रॉ प्रक्रिया के लिए जानी जाती है। राखी बंपर हर साल सबसे अधिक चर्चित लॉटरी इवेंट्स में शामिल है। इस बार के 7 करोड़ रुपए के विशाल जैकपॉट ने पूरे पंजाब में टिकट खरीदने की होड़ मचा दी है। लुधियाना, अमृतसर, भटिंडा और पटियाला जैसे शहरों में टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं।  

  • अगर अभी आप टिकट नहीं खरीदा तो जल्दी करें। इन दुकानें से खरीद सकते हैं टिकट:
  • भनोट एंटरप्राइजेज, लुधियाना, राज्य के सबसे बड़े लॉटरी स्टॉकिस्ट। (संपर्क: 79739-39226)
  • अंशु लॉटरी एजेंसी, जीरकपुर, हाल ही में 1 करोड़ का विजेता टिकट बेचा। (संपर्क: 80592-54936)
  • चावला लॉटरी एजेंसी, खरड़, करोड़पति बनाने वाली एजेंसी। (संपर्क: 90565-55525)
  • मेहता लॉटरी एजेंसी, मोरिंडा, लगातार 3 बार दुसरा पुरस्कार के विजेता टिकट बेचे। (संपर्क: 99148-50498)

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News