पिम्स में 350 बैडों की कोविड केयर सुविधा स्थापित होगी: DC
punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 01:59 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): कोविड-19 महामारी का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साइंसिज (पिम्स) में 350 बैडों वाली कोविड केयर सुविधा स्थापित करने को मंजूरी दी गई। यह फैसला डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी की तरफ से स्थिति का जायजा लेने के लिए मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो इससे संबंधित एम.ओ.यू. पर आने वाले दिनों में साइन किया जाएगा जिसके उपरांत राज्य सरकार की तरफ से इसको कोविड आइसोलेशन सैंटर घोषित किया जाएगा।
उच्च स्तरीय टीम के साथ मीटिंग के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब जब सारा विश्व कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो पिम्स की तरफ से जिला स्तर पर इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाई जा सकती है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वायरस का असरदार ढंग से मुकाबला करने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की सेवाएं भी ली जाएंगी। संकट के इस समय में प्राइवेट अस्पतालों को मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।