युवती की वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल और परोस देते थे ग्राहकों को, धर्मेंद्र गिल सहित 4 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 11:50 AM (IST)

जालंधर (शौरी): युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी अश्लील वीडियो तैयार करने के बाद उसे लोगों के आगे परोसने का धंधा करने वाले धर्मेंद्र गिल और उसके 2 बेटों सहित पुलिस ने करीब 9 लोगों के खिलाफ पीड़ित युवती के बयान पर केस दर्ज किया है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मामले की जांच महिला थाने की पुलिस को सौंपी और पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर थाना भार्गव कैम्प की पुलिस की मदद से आटो यूनियन के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र, उसके बेटे भारत गिल उर्फ सन्नी निवासी अमन नगर बस्ती पीरदाद रोड बस्ती बावा खेल तथा धर्मेंद्र की महिला दोस्त कमलेश रानी पत्नी कृष्ण लाल, अमनदीप कौर पत्नी दीपक कुमार कोठी नंबर & लाइन नंबर 1 ईश्वर नगर काला संघियां रोड पर छापेमारी कर उनको उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अठौला गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को बयानों में बताया कि कुछ समय पहले उसकी बड़ी बहन की शादी के लिए धर्मेंद्र उनके घर रिश्ता लेकर आया था, लेकिन रिश्ता न हो सका और धर्मेंद्र से उसकी जान- पहचान हो गई। उसने धर्मेंद्र को कहा कि वह नौकरी करना चाहती है जिस पर उसने उसे कमलेश से मिलवाया। कमलेश ब्यूटी पार्लर का काम करती थी और धर्मेंद्र व सभी ने एक दिन उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर बेहोश कर दिया और जैसे ही उसे होश आया तो उसे पता चला कि उसकी किसी व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालात में उक्त लोगों ने वीडियो तैयार कर ली है। इसके बाद धर्मेंद्र और उसके साथी ब्लैकमेल करने के साथ उसे ग्राहकों के आगे परोसने लगे। महिला थाने की पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र गिल व उसके साथियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।
अदालत ने आरोपियों को 14 दिन के रिमांड पर भेजा
पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन के ज्यूडीशियल हिरासत में कपूरथला जेल भेज दिया है। पुलिस को अब धर्मेंद्र के फरार बेटे मनी, अमित, सोनिया आदि की तलाश है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि महानगर में लॉ एंड आर्डर हर हाल में लागू रखना पुलिस की ड्यूटी है।
खुद नेता तो बेटे बनते थे पुलिस कर्मी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह डर के मारे धर्मेंद्र और उसके साथी अमित, अमन, मनी, सन्नी, हैप्पी आदि का कहना मानने लगी। उन्होंने यूको बैंक के एक मैनेजर, नकोदर निवासी एक हलवाई व ऐसे कई लोगों को ब्लैकमेल किया। पीड़िता की मानें तो जैसे ही वह अपने कपड़े उतारती और ग्राहक भी कपड़े उतारकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगता तो अचानक से धर्मेंद्र के दोनों बेटे सन्नी व मनी और उनकी महिला साथी पुलिस की वर्दी डालकर नकली पुलिस वाले बनकर ग्राहक को डराते और इतना ही नहीं मौके पर धर्मेंद्र गिल भी आ जाता और खुद को प्रधान बताकर ग्राहक को नकली पुलिस वालों के साथ मिलकर पिटाई करता और उनकी वीडियो तैयार कर उनसे मोटे पैसे वसूल करता था।
महिला थाने की पुलिस पर भारी पड़ा धर्मेंद्र गिल
वैसे तो पुलिस से हर बदमाश व गलत काम करने वाला डरता है, लेकिन महिला थाने की पुलिस शायद धर्मेंद्र गिल से डर गई लगती है और युवती की अश्लील वीडियो बनाने व नकली पुलिस वाले बनकर ब्लैकमेल करने वाले धर्मेंद्र व उसके साथियों को महिला थाने की पुलिस ने मीडिया के सामने पेश नहीं किया और न ही उनकी फोटो ङ्क्षखचवाई। ऐसे में लगता है कि धर्मेंद्र गिल पुलिस वालों पर भारी पड़ रहा है। गौर हो कि आम तौर पर महिला थाने की पुलिस यदि किसी केस में आरोपी को गिरफ्तार करती है तो पुलिस जवान आरोपी को पीछे खड़ा कर फोटो ङ्क्षखचवाते हैं, लेकिन धर्मेद्र का फोटो सैशन न करवाना समझ से परे की बात है।
पहले भी देह व्यापार के धंधे से जुड़ चुका है धर्मेंद्र
खुद को प्रधान बताने वाला धर्मेंद्र गिल पहले से ही देह व्यापार के धंधे से जुड़ा है। यदि उसका इतिहास देखा जाए तो थाना 5 में अंडर ट्रेङ्क्षनग बतौर एस.एच.ओ. काम कर चुकी आई.पी.एस. महिला अधिकारी सूडरविजी ने धर्मेंद्र व कमलेश को युवतियों व ग्राहकों के साथ काबू किया था। पुलिस पर तब धर्मेंद्र रौब झाडऩे लगा तो मैडम सूडरविजी ने उसकी अकड़ ठिकाने लगाई थी और बाद में धर्मेंद्र को मीडिया के समक्ष पेश कर उसकी फोटो भी करवाई गई थी। इसके अलावा कई थानों में धर्मेंद्र के खिलाफ आपराधिक मामलों में पर्चे दर्ज हैं।