जालंधर के Restaurant में पुलिस की Raid, मची अफरा-तफरी, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 10:47 AM (IST)

जालंधर (वरुण): मकसूदां में स्थित एम-2 रैस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार में थाना एक की पुलिस ने रेड करके 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हुक्का बार में से हुक्के व हुक्का फ्लेवर बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान अभिषेक निवासी सराभा नगर और साहिल कुमार निवासी मखदूमपुरा के रूप में हुई है।
थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एम-2 रैस्टोरैंट में रैस्टोरेंट की आड़ में काफी समय से हुक्का पिलाया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने अपनी टीम के साथ वहां रेड की तो हुक्का बार में काफी लोग हुक्का पी रहे थे। उन्हें तो वार्निंग देकर छोड़ दिया गया लेकिन हुक्का बार चलाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार करके अंदर से तीन डिब्बे फ्लेवर, तीन हुक्के व तीन चिलम बरामद की। पुलिस ने साहिल व अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि दोबारा से रैस्टोरेंट में हुक्का परोसा गया तो फिर से एक्शन लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here