जालंधर में स्कूल बस हादसा : स्कूली बस ने चार गाड़ियों को मारी टक्कर, मौके पर मची खलबली

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:59 PM (IST)

जालंधर : सरकारी आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए पंजाब के कई निजी स्कूल अब भी स्कूली बच्चों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। फिल्लौर के वेरका मिल्क प्लांट के पास आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर स्कूल बसों की लापरवाही पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी अनुसार एक निजी स्कूल की बस ने अचानक नियंत्रण खोते हुए चार वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है। गनीमत है कि बस खाली थी, अगर बच्चे बस में होते, तो परिणाम भयावह हो सकते थे। वहीं इस मामले में एएसआई जसविंदर सिंह ने पुष्टि की है कि बस द्वारा चार गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। ड्राइवर की मेडिकल जांच की जाएगी ताकि पता चल सके कि क्या ड्राइवर वाकई नशे में था। 

लोगों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की उस लापरवाही का प्रतीक है, जिसमें बच्चों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। सरकार को न सिर्फ स्कूलों पर सख्ती करनी चाहिए, बल्कि हर बस की फिटनेस, ड्राइवर की ट्रेनिंग पर सख्त निगरानी रखनी चाहिए — ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News