जालंधर में बड़े Drug Racket का भंडाफोड़, करोड़ों की हेरोइन और हथियारों सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 07:02 PM (IST)

जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और कुल 13.1 किलोग्राम हेरोइन, 5 अवैध .32 बोर पिस्तौल, 12 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 3 लग्जरी गाड़ियां और 22,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।

PunjabKesari

इस ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए सी.पी. जालंधर ने बताया कि 25 मई, 2025 को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने 2 मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया था। शिवम सोढ़ी उर्फ ​​शिवा, पुत्र वरिंदर सोढ़ी, निवासी लम्मा पिंड चौक नजदीक सिमरन एन्क्लेव को 20 मई को गिरफ्तार किया गया। बरिंदर सिंह उर्फ ​​बब्बू पुत्र दविंदर सिंह निवासी अमर नगर जालंधर को 22 मई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 13 किलो हेरोइन, 3 लग्जरी कारें, 2 अवैध पिस्तौल (32 बोर), 6 जिंदा कारतूस और 22,000 रुपये की ड्रग मनी बरामद की। पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 8, जालंधर में 20 मई की तारीख वाली एफ.आई.आर. नंबर 122 एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21-सी, 27-ए, 61, 85 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) बी के तहत दर्ज की गई।

रिमांड के दौरान तीसरे साथी की संलिप्तता सामने आई, जिसके चलते सुखजीत सिंह उर्फ ​​सुखा पुत्र लखवीर सिंह निवासी बिशंबरपुरा, थाना चाटीविंड, अमृतसर को 23 जून को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन, 3 अवैध .32 बोर पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। सुखजीत सिंह उर्फ ​​सुखा के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है। आरोपियों के व्यापक नेटवर्क और वित्तीय संबंधों की जांच जारी है। जालंधर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस रैकेट से जुड़े सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। यह सफल ऑपरेशन कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के क्षेत्र में नशे और अपराध के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान में एक और मील का पत्थर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News