माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन 54,700 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी बूंदें

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 10:42 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 18 जून तक आयोजित माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के पहले दिन रविवार को विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर नवजन्मे से 5 वर्ष तक के कुल 57,400 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं। 

सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि इस राऊंड के तहत गठित की गई 1089 टीमों ने शहरी क्षेत्रों में 41,846 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 12,854 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिला दी हैं। जो बच्चे अभी पोलियोरोधी बूंदें पीने से वंचित रह गए हैं, उन्हें सोमवार तथा मंगलवार को बूंदें पिलाई जाएंगी। इस पल्स पोलियो राऊंड की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन डा. बग्गा ने दोपहर बाद अपने कार्यालय में सुपरवाइजर्स व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि इस 3 दिवसीय राऊंड के लिए निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूरा किया जाए और स्लम क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News