स्कूल बस का टायर फटा; बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 08:40 AM (IST)

करतारपुर(साहनी): जी.टी. रोड गांव काहलवां गेट के सामने दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सी.टी. पब्लिक स्कूल की बस स्कूली छात्रों को छोडऩे करतारपुर वापस आ रही थी कि बस का अगला टायर फट जाने से बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा पहुंची। इस दौरान बस में से बच्चे सकुशल बाहर निकाल लिए गए और अन्य गाड़ी की मदद से उन्हें घर भेजा गया।
PunjabKesari
इसी दौरान तेज रफ्तार फाच्र्यूनर कार सड़क किनारे खड़ी वरना कार को टक्कर मारते हुए बस से जा टकराई जिससे फाच्र्यूनर कार सवार भूपिन्द्र सिंह  वासी अजीत नगर जालंधर बुरी तरह घायल हो गया। इसके साथ वरना गाड़ी में सवार दिलराज सिंह पुत्र गुरबाज सिंह वासी तरनतारन को भी गंभीर चोटें लगीं। 
PunjabKesari
मौके पर जगजीत सिंह ने बताया कि वे तरनतारन से दवाई लेने लुधियाना जा रहे थे कि सड़क किनारे कार खड़ी कर एक तरफ फ्रैश होने गए थे। इस दौरान अमृतसर की ओर से आ रही तेज रफ्तार फाच्र्यूनर कार ने पहले उनकी गाड़ी (वरना) को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया व उसके बाद खराब खड़ी स्कूल बस से टकरा गई। मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. राजकुमार व पुलिस पार्टी ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया व क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर रास्ता बनाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News